मुझसे एक बार जिंदगी ने
कहा था पास बैठाकर।
चुपके से थाम हाथ मेरा
समझाया था दुलारकर।
सुन ले अपने मन की,
उठा झोला और निकल पड़।
डाल पैरों में चप्पल
और न कोई फिकर कर।
छोटी हैं पगडंडियां,
पथरीले हैं रास्ते,
पर पुरसुकून है सफ़र.
मान ले खुदा के वास्ते।
और मंजिल ?
पूछा मैंने तुनक कर.
उसका क्या ?
कभी मिली है किसी को?
बोली जिंदगी चहक कर।
दिखे राह चलते जहाँ,
पा लेना उसे वहाँ ।
मैं कुछ कसमसाई,
थोड़ा डगमगाई,
फिर भी गेहूं के आगे
गुलाब चुन न पाई.
अब राह कुछ सरल है
मंजिल की तलाश जारी है
मन है यूँ ही भटका हुआ
जिंदगी की प्यास तारी है.
-मंजिल की फिकर किसे है जब यात्रा इतनी रोमांचक और रूमानी हो चले :-)
ReplyDeleteसफर यूं ही जारी रखे
ReplyDeleteजिंदगी मे तलाश तो जिंदगी भर ज़ारी रहती है !
ReplyDeleteतलाश कामयाब हो।
ReplyDeleteगहरे एहसासों के गहरे निशान
ReplyDeleteबहुत सुंदर अहसास.
ReplyDeleteज़िंदगी की प्यास बड़ी चीज़ है
ReplyDeleteरास्ते मिलते रहेंगे …
मंज़िल का क्या सोचना
जर्नी ही शानदार रहे ।
और ज़िंदगी से
यूँ ही गुफ्तगू भी…! वाह… ! :)
गेंहू के आगे गुलाब चुन पाना सरल कहाँ । गूढ़ पंक्तियाँ ।
ReplyDeleteखूब सूरत ----मंजिल का क्या सोचना
ReplyDeleteरास्ते मिलते रहेगे-----।
ज़िन्दगी ने बोला...पास बैठाया...हाथ थामा...दुलारा.....
ReplyDeleteये क्या कुछ कम है....
बहुत सुन्दर नज़्म......
बधाई शिखा !!
अनु
आपकी तलाश कामयाब हो ...शुभकामनायें।
ReplyDeleteइसे कहते हैं, गागर में सागर .......
ReplyDeleteनियत करके लक्ष्य अपना झूलते रहते अधर में
ReplyDeleteऔर इस अधर में ल्टकने में भी सुख को ढूढ लाते हैं हम...
Deleteजिन्दगी को अपने अन्दर ही तलाशना पड़ता है।
ReplyDeletenice
ReplyDeleteजब तक प्यास तारी रहेगी ज़िन्दगी दुलारती रहेगी और सफ़र चलता रहेगा । खूबसूरत अहसास से भरी नज़्म ।
ReplyDeleteजिंदगी की प्यास ही सफ़र है , यह सफ़र है तो मंजिलों की फिकर किधर है !!
ReplyDeleteजीवन की तलाश तो निरंतर जारी रहती है ... और अंतिम समय तक रहनी चाहिए ... शायद यही जीवन है ...
ReplyDeleteजिंदगी के सफ़र में यूँही आगे बढ़ते रहे , मंजिल का क्या , वो बदलती रहती है .
ReplyDeleteमंजिल का पता मिले न मिले..पर राह में भी कम आनंद नहीं जीवन-बोध के लिए. सुन्दर रचना.
ReplyDeleteमन्ज़िलें अपनी जगह हैं - रास्ते अपनी जगह... और मंज़िलों से ज़्यादा ख़ूबसूरत सफर ही होता है!! बहुत ख़ूब!!
ReplyDeletebahot sunder......
ReplyDeleteखूबसूरत कविता
ReplyDelete